सिकंदरपुर (बलिया) : घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि तथा तेज कटान के चलते क्षेत्र के दियारा खरीद में स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। पल-पल में नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ उसी अनुपाल में जमीन भी कट कर नदी में समाती जा रही है।
पिछले चौबीस घंटे में नदी का पानी जहां आधा फीट से अधिक बढ़ा है वहीं ढाई बीघा क्षेत्रफल से अधिक जमीन कट कर नदी में समाहित हो चुकी है। करीब आधा किलोमीटर दायरा में जमीन काटती हुई नदी क्रमश: दक्षिण की तरफ बढ़ती जा रही है। उधर जलस्तर में वृद्धि तथा कटान के कारण खरीद-दरौली घाट के मध्य पीपा पुल के चालू होने पर ग्रहण लगता जा रहा है।
वैसे जनहित के मद्देनजर पुल का ठेकेदार येन-केन-प्रकारेण उसे चालू करने हेतु प्रयास तेज कर दिया है। नाका ध्वस्त हो जाने के समय जहां पुल को पुन: चालू करने के लिए मात्र दो पीपों की आवश्यकता थी जल वृद्धि और कटान के बढ़ते दायरा के कारण अब आधा दर्जन पीपे उपलब्ध होने पर उन्हें जोड़ कर पुल को चालू किया जा सकता है। कारण कि नदी में पीपों तथा उसके दक्षिणी किनारा की दूरी इतनी बढ़ गई है कि वहां चार पीपे लगाना आवश्यक है। पुल के ठेकेदार ने बताया कि विभाग द्वारा आधा दर्जन पीपे उपलब्ध कराए गए हैं। उनमें से दो मौके पर पहुंच गए हैं तथा दो रास्ते में हैं जिनके देर शाम मौका पर पहुंच जाने की उम्मीद है। बाकी दो पीपों के पहुंचते ही दोनों नाकों की तरफ जोड़ कर पुल पर पुन: आवागमन शुरू करा दिया जाएगा।
Please click on the below news paper link (Information published in Dainik Jagaran as on 26 feb 2013)-