Wednesday, 27 February 2013

खरीद दियारे में कटान से बिगड़े हालात

सिकंदरपुर (बलिया) : घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि तथा तेज कटान के चलते क्षेत्र के दियारा खरीद में स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। पल-पल में नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ उसी अनुपाल में जमीन भी कट कर नदी में समाती जा रही है।



पिछले चौबीस घंटे में नदी का पानी जहां आधा फीट से अधिक बढ़ा है वहीं ढाई बीघा क्षेत्रफल से अधिक जमीन कट कर नदी में समाहित हो चुकी है। करीब आधा किलोमीटर दायरा में जमीन काटती हुई नदी क्रमश: दक्षिण की तरफ बढ़ती जा रही है। उधर जलस्तर में वृद्धि तथा कटान के कारण खरीद-दरौली घाट के मध्य पीपा पुल के चालू होने पर ग्रहण लगता जा रहा है।
वैसे जनहित के मद्देनजर पुल का ठेकेदार येन-केन-प्रकारेण उसे चालू करने हेतु प्रयास तेज कर दिया है। नाका ध्वस्त हो जाने के समय जहां पुल को पुन: चालू करने के लिए मात्र दो पीपों की आवश्यकता थी जल वृद्धि और कटान के बढ़ते दायरा के कारण अब आधा दर्जन पीपे उपलब्ध होने पर उन्हें जोड़ कर पुल को चालू किया जा सकता है। कारण कि नदी में पीपों तथा उसके दक्षिणी किनारा की दूरी इतनी बढ़ गई है कि वहां चार पीपे लगाना आवश्यक है। पुल के ठेकेदार ने बताया कि विभाग द्वारा आधा दर्जन पीपे उपलब्ध कराए गए हैं। उनमें से दो मौके पर पहुंच गए हैं तथा दो रास्ते में हैं जिनके देर शाम मौका पर पहुंच जाने की उम्मीद है। बाकी दो पीपों के पहुंचते ही दोनों नाकों की तरफ जोड़ कर पुल पर पुन: आवागमन शुरू करा दिया जाएगा।

Please click on the below news paper link (Information published in Dainik Jagaran as on 26 feb 2013)-

Tuesday, 19 February 2013

Welcoming Sonia --

Welcoming Sonia as PM

तिल का ताड़ बनाते हैं चिल्लाते विदेशी मूल, सफ़ेद चमडी देख इनके ह्रदय में चुभता शूल
या कहेंगे ‘नही है ग्रजुएट गई है सिर्फ़ स्कूल’, अरे मूर्ख देखो मामले को बेवज़ह देते तूल!

मर्दों के जब झूंड को ललकारती है इक नारी, तो भाग कोने में छुपे नेता हो या हो व्यापारी !
और जारी न हो जाए कहीं विज्ञप्ति  सरकारी......................!!


Congress ka h yahi Naara....

CONGRESS 

"Sonia nahi yeh aandhi hai, doosri Indira Gandhi hai"
(She is not Sonia, but a storm, she is the second Indira Gandhi)

"Congress lao, Garibi hatao" 

(bring congress to power, Remove poverty)

"congress ka haath, aam aadmi ke saath" 
(the hand of congress (their election symbol) with the common man) 


"aam aadmi ke badte kadam, Har kadam par Bharat buland" 
( the common man marching, each step strengthening India. Election slogan of congress for elections 2009) 

"Jaat par na pat par, mohar lagegi haath par" 

"UP Mein Tha Dam, Kahan Pahuch Gaye Ham"


Please click on the congress website linkhttp://www.aicc.org.in/new/